लातेहार में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ने ली दो जानें, 10 गंभीर रूप से घायल

Jharkhand के Latehar जिले में गुरुवार सुबह एक सवारी गाड़ी तेज रफ्तार के कारण पलट गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए

Fevicon Bbn24
Latehar Speed Accident 2 Dead 10 Injured
(Image Source: Social Media Sites)

गुरुवार सुबह झारखंड के Latehar जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। Mahuadand थाना क्षेत्र के Medhari Orsa Ghati में एक सवारी गाड़ी तेज रफ्तार में थी, तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।

इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में भर्ती हैं सभी घायल

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

हाल ही में पलामू में भी हुआ था भीषण हादसा

गौरतलब है कि हाल ही में Palamu जिले में एक बारात की गाड़ी और डीजे वाहन के बीच जोरदार टक्कर हुई थी, जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और 10 से अधिक लोग घायल हुए थे।

इस तरह के लगातार हादसे झारखंड में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जरूरत है कि प्रशासन इस पर सख्त कदम उठाए और तेज रफ्तार पर लगाम लगाए।

Share This Article