सच्चा भारतीय कौन? प्रियंका गांधी के बयान से सुप्रीम कोर्ट और सरकार पर सवाल

प्रियंका गांधी ने भाई राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा— सरकार से सवाल पूछना नेता विपक्ष की संवैधानिक जिम्मेदारी है, न कि देशद्रोह।

Rohit Mehta Journalist
Priyanka Gandhi Statement Rahul True Indian Sc Reaction
Priyanka Gandhi Statement Rahul True Indian Sc Reaction (Source: BBN24/Google/Social Media)

कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी पर करारा जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि “कौन सच्चा भारतीय है, ये तय करना अदालत का काम नहीं है।” यह बयान उन्होंने अपने भाई और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के समर्थन में दिया।

प्रियंका गांधी ने कहा, “हम माननीय न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन यह तय करना कि कोई सच्चा भारतीय है या नहीं— यह संवैधानिक दायरे से बाहर की बात है। मेरे भाई ने कभी सेना के खिलाफ कुछ नहीं कहा, बल्कि वह उनका गहरा सम्मान करते हैं। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना विपक्ष का दायित्व है, और अगर राहुल गांधी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हैं, तो यह उनकी संवैधानिक भूमिका का हिस्सा है, न कि राष्ट्रविरोध।

धर्मस्थल से जुड़ा कंकालों का रहस्य! 11वां स्थान बना सनसनी, दफन लड़की का दावा

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी में कहा गया था कि “कोई सच्चा भारतीय ऐसी बातें नहीं कर सकता”, जिसे राहुल गांधी के बयान से जोड़ा गया। इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

प्रियंका गांधी के इस बयान को राजनीतिक गलियारों में विपक्ष की मुखरता और लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article