गेम खेलते हुए हुई मौत! झारखंड में चाकू से गोदकर बिहार के युवक की बेरहमी से हत्या

राजमहल में दोस्तों संग मोबाइल गेम खेल रहा था युवक, तभी घात लगाकर पहुंचे बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

Fevicon Bbn24
Bihar Boy Murdered In Sahibganj During Mobile Game
Bihar Boy Murdered In Sahibganj During Mobile Game (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • गेम खेलते वक्त चाकू से ताबड़तोड़ हमला
  • गेम खेलते वक्त चाकू से ताबड़तोड़ हमला
  • हत्या के कारण और हमलावर अब तक अज्ञात

बिहार के युवक पर झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल में उस वक्त चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया, जब वह अपने दोस्तों के साथ मोबाइल गेम खेल रहा था। यह वारदात सोमवार देर रात हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

अस्पताल पहुंचने तक टूट चुकी थी सांसें

घटना के तुरंत बाद युवक को खून से लथपथ हालत में राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में युवक की मौत की खबर मिलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी और मातम का माहौल छा गया।

पुलिस कर रही है पूछताछ, हत्यारे अभी भी फरार

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के दोस्तों से पूछताछ शुरू की। हालांकि अभी तक हमलावर की पहचान और हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article