रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचने वाली हैं। उनके आगमन को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक सिस्टम में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। 31 जुलाई और 1 अगस्त को शहर के कई इलाकों में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी और कई मुख्य मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है।
एयरपोर्ट जाने वालों के लिए विशेष निर्देश
31 जुलाई को जिन यात्रियों की फ्लाइट शाम 5 से 6:30 बजे के बीच है, उन्हें 4:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है। वहीं 1 अगस्त को जिनकी उड़ान सुबह 8 से 10 बजे के बीच है, उन्हें 7:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचना होगा। प्रशासन ने यात्रियों से रिंग रोड, सदाबहार चौक, घाघरा रोड से हेथू बस्ती मार्ग का प्रयोग करने को कहा है।
कम किराया, लग्जरी सफर! क्या ‘अमृत भारत ट्रेन’ बदल देगी आम यात्रियों की किस्मत?
मेडिकल और सुरक्षा टीम तैनात
राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल की ओर से दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। हर टीम में 2 डॉक्टर, 2 GNM नर्स और 1 चालक शामिल होंगे, जो राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान 24 घंटे एक्टिव रहेंगे।
भारी और हल्के वाहनों के प्रवेश पर रोक
31 जुलाई को:
- सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद।
- दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित।
1 अगस्त को:
- सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- सुबह 7 से 11 बजे तक छोटे मालवाहकों पर रोक।
- सुबह 8 से 10 बजे तक ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन हॉट लिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक बंद रहेगा।
ड्रोन और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर सख्त रोक
SDM उत्कर्ष कुमार ने बीएनएसएस की धारा-163 के तहत एयरपोर्ट से राजभवन तक के क्षेत्र को नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया है। इसमें ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर पूर्ण पाबंदी होगी। यह आदेश 31 जुलाई शाम 6 बजे से 1 अगस्त रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
पटना में पुलिस छापेमारी बनी रणभूमि! महिला दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
राष्ट्रपति का शेड्यूल और रात्रि विश्राम
- गुरुवार शाम राष्ट्रपति देवघर AIIMS के कार्यक्रम में रहेंगी और शाम 6 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
- वहां से सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगी और रात्रि विश्राम करेंगी।
- शुक्रवार को वह बंगाल और धनबाद के कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
प्रशासन की अपील – इन रास्तों से बचें
ट्रैफिक पुलिस ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को शाम 4 से 7 बजे तक इन मार्गों का कम उपयोग करने की अपील की है:
- एयरपोर्ट रोड
- हिनू चौक
- बिरसा चौक
- अरगोड़ा चौक
- सहजानंद चौक
- बाईपास रोड (किशोरगंज चौक)
- न्यू मार्केट चौक
- राजभवन मोड़
इस दौरान हॉट लिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक रहेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर रांची पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें, ताकि सुरक्षा और व्यवस्था दोनों बनी रहे।