रांची एयरपोर्ट रोड बनेगी 6 लेन, 45 करोड़ की सौंदर्यीकरण परियोजना से बदलेगा शहर

हेमंत सरकार ने एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ खर्च की मंजूरी दी।

Rohit Mehta Journalist
Ranchi Airport Birsa Chowk 6 Lane Road
Ranchi Airport Birsa Chowk 6 Lane Road (PC: BBN24/Social Media)

राजधानी रांची के एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक का रास्ता अब महानगरों जैसा नजर आएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सड़क को छह लेन में बदलने और सौंदर्यीकरण के काम को तेज करने का निर्देश दिया है। इसके लिए नगर विकास और आवास विभाग ने 45.03 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।

परियोजना का पूरा खाका

विभागीय सचिव सुनील कुमार ने जुडको को निविदा निकालने और जल्द काम शुरू करने का आदेश दिया है। योजना के तहत एयरपोर्ट से हिनू चौक (1.65 किमी) और हिनू चौक से बिरसा चौक (1.2 किमी) तक सड़क का कायाकल्प किया जाएगा।

इसमें झारखंड की कला-संस्कृति पर आधारित तोरणद्वार, पत्थर की कलाकृतियां, आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग, साइकिल ट्रैक, पार्किंग, पेयजल एवं प्रसाधन जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

सड़क होगी और भी आकर्षक

  • सड़क का चौड़ीकरण और सतह नवीनीकरण
  • छह लेन का निर्माण
  • डिवाइडर पर हरियाली और डिजाइनदार पौधे
  • आधुनिक एलईडी एवं रंग-बिरंगी लाइट
  • फुटपाथ और साइक्लिंग पाथ का निर्माण

साथ ही, हिनू चौक के गोलंबर को 12 मीटर से बढ़ाकर 22 मीटर किया जाएगा और आसपास झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

किस योजना पर कितनी लागत?

  • एयरपोर्ट से हिनू चौक तक सड़क सुदृढ़ीकरण: ₹10.42 करोड़
  • हरियाली और लाइटिंग (हार्ड व सॉफ्ट स्केप): ₹14.64 करोड़
  • हिनू से बिरसा चौक तक सड़क सुदृढ़ीकरण: ₹7.50 करोड़
  • हिनू-बिरसा रोड हार्ड व सॉफ्ट स्केप: ₹9.03 करोड़
  • हिनू चौक व गोलंबर का विकास: ₹3.42 करोड़

इस परियोजना के पूरा होने के बाद एयरपोर्ट रोड न केवल आसान यातायात देगी बल्कि रांची की पहचान भी बदल देगी।

Share This Article