भारत पर 25% टैरिफ! ट्रंप के इस आदेश से 68 देशों में मच सकता है वैश्विक तूफान

डोनाल्ड ट्रंप ने 68 देशों पर टैरिफ बढ़ाकर दुनिया के ट्रेड समीकरण को झकझोर दिया है, भारत भी निशाने पर।

Rohit Mehta Journalist
Trump Tariff Impact On India And 68 Countries
Trump Tariff Impact On India And 68 Countries (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • ट्रंप ने 68 देशों पर 10-41% टैरिफ की घोषणा की
  • भारत पर 25% इम्पोर्ट टैक्स, 7 अगस्त से लागू
  • कनाडा पर टैरिफ 35% तक पहुंचा, USMCA से बाहर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार शाम एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने 68 देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने के आदेश पर साइन कर दिए हैं, जिसमें भारत पर 25% टैरिफ लगाया गया है। यह आदेश 7 अगस्त से प्रभावी होगा।

68 देशों को लगेगा झटका, भारत पर खास नजर

भारत, ताइवान (20%), और दक्षिण अफ्रीका (30%) जैसे देशों को इस सूची में रखा गया है। अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय अमेरिका के साथ व्यापार असंतुलन और क्षेत्रीय नीतियों के विश्लेषण के आधार पर लिया गया है।

8.8 तीव्रता का भूकंप और सुनामी: रूस-जापान में तबाही, तटों पर मौत की आहट!

कनाडा को भी नहीं छोड़ा, टैरिफ 35% तक

ट्रंप ने एक अलग आदेश में कनाडा पर टैरिफ दर को 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया है। उनका आरोप है कि कनाडा अमेरिका को ड्रग्स और अवैध कारोबार के मामलों में सहयोग नहीं कर रहा। हालांकि, यूएस-मैक्सिको-कनाडा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (USMCA) में शामिल सामग्रियों को इससे छूट दी गई है।

ये हैं कुछ प्रमुख देश और उनपर लगाए गए टैरिफ

  • भारत – 25%
  • सीरिया – 41%
  • म्यांमार – 40%
  • लाओस – 40%
  • दक्षिण अफ्रीका – 30%
  • कनाडा – 35%
  • ताइवान – 20%
  • पाकिस्तान – 19%
  • बांग्लादेश – 20%
  • इजरायल, जापान, यूके – 10-15%

वैश्विक व्यापार संतुलन पर मंडराता संकट

ट्रंप का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब वैश्विक बाजार पहले से ही अस्थिरता से गुजर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह निर्णय अमेरिका के पारंपरिक व्यापार साझेदारों के साथ संबंधों को और जटिल बना सकता है।

3 दिन कहर बनकर बरसेगा मॉनसून! बिहार के इन 9 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार

भारत सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है, लेकिन व्यापार मंत्रालय और विदेश मंत्रालय दोनों स्तरों पर उच्च स्तरीय समीक्षा शुरू कर दी गई है।

Share This Article