रोहतास (ROHTAS): बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी के जंगल से शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। उगहनी घाट के पास से एक महिला और एक पुरुष की सिरकटी लाशें बरामद की गई हैं। दोनों के सिर धड़ से अलग पाए गए हैं और शव बुरी तरह से सड़े हुए हैं, जिससे पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
सिर नहीं, पहचान नहीं – मोबाइल भी पानी में भीगा
पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन भी मिला है जो पानी में भीगने के कारण खराब हो चुका है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल इन मृतकों में से किसी एक का हो सकता है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि इन दोनों की हत्या करीब 10 दिन पहले की गई है और शवों को जंगल में फेंक दिया गया।
पोस्टमार्टम भी मुश्किल – DNA जांच ही आखिरी उम्मीद
शवों की हालत इतनी खराब है कि सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर पाना संभव नहीं हो सका। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि शव इतने क्षत-विक्षत और सड़-गल चुके हैं कि स्थानीय संसाधनों से परीक्षण नहीं किया जा सकता। इस कारण DNA सैंपल लेकर पटना भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि पहचान की कोई उम्मीद बन सके।
इलाके में दहशत और सवाल – कौन थे ये लोग?
एक साथ दो सिरकटी लाशों का मिलना महज एक क्राइम नहीं, बल्कि किसी साज़िश या गहरी दुश्मनी का इशारा करता है। पुलिस हत्या के कारण, शवों की पहचान और घटना स्थल तक कैसे पहुंचे, इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस जांच जारी – हत्यारों की तलाश में जुटी टीम
चेनारी थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी तरीके से केस को सुलझाया जा सके। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है – चाहे वह पारिवारिक रंजिश, अवैध संबंध या कोई संगठित अपराध हो।