8.8 तीव्रता का भूकंप और सुनामी: रूस-जापान में तबाही, तटों पर मौत की आहट!

भूकंप के बाद सुनामी ने मचाई तबाही, जापान में लोग छतों पर भागे, रूस ने घोषित किया आपातकाल

Fevicon Bbn24
Japan Russia Earthquake Tsunami 2025
Japan Russia Earthquake Tsunami 2025 (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • कामचात्का में 8.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी ने मचाई तबाही
  • जापान के होक्काइडो में लोग छतों पर पहुंचे, समुद्र में दिखीं व्हेल
  • अमेरिका समेत कई देशों में तटीय क्षेत्रों को लेकर जारी की गई चेतावनी

बुधवार सुबह रूस के कामचात्का (Kamchatka) क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसने जापान सहित कई देशों के तटीय इलाकों में तबाही मचा दी। भूकंप के बाद आई सुनामी की लहरों ने रूस के सेवेरो-कुरिल्स शहर के बंदरगाह और फिश प्रोसेसिंग प्लांट को जलमग्न कर दिया।

जापान में अलर्ट, लोग छतों पर भागे

होक्काइडो तट पर पहुंची 30 सेंटीमीटर ऊंची पहली लहर, व्हेल मछलियां बहकर तट पर आईं

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, नेमुरो तट पर लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची पहली सुनामी लहर दर्ज की गई। चेतावनी के बाद होक्काइडो में लोग घरों की छतों पर चढ़ गए। वहीं, जापान के तटों पर कम से कम चार व्हेल मछलियां बहकर आ गईं, जिससे स्थिति की गंभीरता और बढ़ गई।

गाज़ा में भूख का नरसंहार! 20 बच्चों समेत 48 की मौत, अस्पतालों में टूट चुकी है आखिरी उम्मीद

अमेरिका, फिलीपींस और चिली में भी खतरे की घंटी

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक से तीन मीटर ऊंची लहरों की आशंका जताई

हवाई, चिली, जापान, सोलोमन द्वीप और फिलीपींस के तटीय क्षेत्रों में भी सुनामी चेतावनी जारी की गई है। अमेरिका के अलास्का स्थित राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने अलास्का और पश्चिमी तट के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

रूस ने लागू किया आपातकाल

सरकारी इमारतों को नुकसान, किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त, लोगों से तटों से दूर रहने की अपील

रूस की साखालिन सरकार ने उत्तरी कुरिल डिस्ट्रिक्ट में आपातकाल की घोषणा कर दी है। गवर्नर ने लोगों से तटों से दूर रहने की अपील की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई जगहों पर लहरें 4 मीटर तक ऊंची थीं, जिससे भारी तबाही की आशंका है।

बच्चे को जिंदा करने का नाटक! गोद में लाश, मंत्र जाप और डायन का आरोप, पूरा गांव चौंका

भीषण भूकंप के बाद सड़कों पर आए लोग

पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की में टूटीं अलमारियां, कांपीं इमारतें और कारें

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने बताया कि भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि लोग बिना जूते और कपड़ों के ही सड़कों पर निकल आए। घरों में फर्नीचर गिर गया, कांच टूट गए और वाहन तक हिलने लगे।

Share This Article