10 साल से भरोसे का रिश्ता, नौकरानी की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद, घरवाले हैरान

बिजनौर में कारोबारी के घर 10 साल से काम कर रही नौकरानी की घिनौनी करतूत CCTV में उजागर

Fevicon Bbn24
Bijnor Maid Urine Video Scandal
Bijnor Maid Urine Video Scandal (PC: BBN24/Social Media)

यूपी के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक कारोबारी के घर पिछले 10 सालों से काम कर रही नौकरानी की शर्मनाक सच्चाई सामने आने के बाद परिवार सकते में है।

कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरकत

परिवार के सदस्यों ने लंबे समय से नौकरानी के अजीब व्यवहार पर शक जताया था। शक की पुष्टि के लिए घर की महिला ने रसोईघर और आस-पास के हिस्सों में गुपचुप तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। जब फुटेज देखा गया तो परिवार दंग रह गया।

वीडियो में साफ दिखाई दिया कि नौकरानी ने पहले एक गिलास में पेशाब किया और फिर उसी को घर में रखे बर्तनों पर छिड़क दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में गुस्सा और हैरानी दोनों देखने को मिले। कोई इसे अमानवीय हरकत बता रहा है तो कोई इसे मानसिक बीमारी से जोड़कर देख रहा है।

भरोसे पर लगा गहरा आघात

परिवार का कहना है कि नौकरानी पिछले 10 सालों से घर का हिस्सा थी और उन पर पूरा भरोसा था। लेकिन इस घटना ने भरोसे की नींव हिला दी। परिवार अब इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।

Share This Article