यूपी के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक कारोबारी के घर पिछले 10 सालों से काम कर रही नौकरानी की शर्मनाक सच्चाई सामने आने के बाद परिवार सकते में है।
कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरकत
परिवार के सदस्यों ने लंबे समय से नौकरानी के अजीब व्यवहार पर शक जताया था। शक की पुष्टि के लिए घर की महिला ने रसोईघर और आस-पास के हिस्सों में गुपचुप तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। जब फुटेज देखा गया तो परिवार दंग रह गया।
वीडियो में साफ दिखाई दिया कि नौकरानी ने पहले एक गिलास में पेशाब किया और फिर उसी को घर में रखे बर्तनों पर छिड़क दिया।
😳 बिजनौर से चौंकाने वाला मामला
यूपी के बिजनौर में एक कारोबारी के घर काम करने वाली नौकरानी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। सीसीटीवी में कैद हुआ कि पेशाब करने के बाद वह उसे बर्तनों पर छिड़कती थी। वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया है।#Bijnor #CrimeNews #Shocking pic.twitter.com/XmRE1jPu9g
— Rohit Mehta (@bloggermehta) August 22, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में गुस्सा और हैरानी दोनों देखने को मिले। कोई इसे अमानवीय हरकत बता रहा है तो कोई इसे मानसिक बीमारी से जोड़कर देख रहा है।
भरोसे पर लगा गहरा आघात
परिवार का कहना है कि नौकरानी पिछले 10 सालों से घर का हिस्सा थी और उन पर पूरा भरोसा था। लेकिन इस घटना ने भरोसे की नींव हिला दी। परिवार अब इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।