पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में अनुशासन और पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अब हर दिन प्रार्थना, हाजिरी और कक्षाओं की गतिविधियों की फोटो शिक्षा विभाग को भेजनी होगी।
सुबह 9:30 बजे तक अनिवार्य उपस्थिति
छात्र और शिक्षक दोनों को सुबह 9:30 बजे तक स्कूल पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके बाद स्कूल का गेट बंद कर दिया जाएगा और देर से आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
प्रार्थना और राष्ट्रीय गान अनिवार्य
सुबह की प्रार्थना सभा में राज्यगीत, राष्ट्रीय गान, प्रेरणादायक कहानियाँ और यूनिफॉर्म, बाल और नाखून की जांच की जाएगी। कक्षाएं शुरू होने से 15 मिनट पहले राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।
फोटो से लोकेशन और समय भी रिकॉर्ड होगा
शिक्षा विभाग को भेजी जाने वाली तस्वीरों में स्कूल की लोकेशन, समय और उपस्थित छात्रों की संख्या दर्ज होगी। अधिकारी कभी भी इन तस्वीरों की जांच कर सकते हैं। नियम तोड़ने पर प्रधानाध्यापक से जवाब-तलब होगा और सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की पहल
यह नई व्यवस्था अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा लागू की गई है। अगस्त में ही हर जिले से 3 स्कूलों की तस्वीरें जांची गईं, जिनमें ज्यादातर स्कूल नियमों का पालन करते पाए गए।
पहले तीन पीरियड होंगे गणित, विज्ञान और भाषा के
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि रोजाना की पहली तीन कक्षाएं गणित, विज्ञान और भाषा विषयों को समर्पित होंगी।