बिहार में गड्ढे से निकले 4 मासूमों के शव, एक साथ मौत का रहस्य! गांव में मचा कोहराम

खगड़िया में एक ही परिवार के 2 भाई और 2 बहनों की डूबकर मौत, SDRF ने निकाली लाशें, पूरे गांव में पसरा मातम

Rohit Mehta Journalist
Bihar Four Children Died In Pit Khagaria Tragedy
Bihar Four Children Died In Pit Khagaria Tragedy (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के खगड़िया जिले में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। चौथम थाना क्षेत्र के मालपा बहियार में सोमवार को एक ही परिवार के 2 सगे भाई और 2 सगी बहनें गड्ढे में नहाने के दौरान डूब गए। जब SDRF टीम ने मंगलवार को पानी से चारों बच्चों के शव निकाले तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। गांव में कोहराम मच गया और मृतकों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला।

घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान भूतौली मालपा निवासी अनोज प्रसाद की बेटियां 12 वर्षीय Annu Kumari और 10 वर्षीय Anshu Kumari तथा वहीं के Lalit Prasad के बेटे 12 वर्षीय Golu Kumar और 9 वर्षीय Karan Kumar के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि चारों बच्चे एक साथ नहाने गए थे। उनके कपड़े गड्ढे के किनारे मिले थे।

सफेद कुर्ते में क्यों आए तेज प्रताप? जब पूरा विपक्ष काले कपड़ों में था, जवाब ने चौंकाया

स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढा खेत पटवन के लिए बना था और वहां नहाने की मनाही थी। पास ही खेत में काम कर रहे Gautam Chaurasia ने भी बच्चों को गड्ढे में जाने से मना किया था, लेकिन कुछ ही देर में बच्चे वहां डूब गए।

सोमवार को शाम हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। मंगलवार को SDRF की टीम ने रेस्क्यू फिर शुरू किया और एक-एक कर चारों शव निकाले। घटना के बाद CO Ravi Raj और थाना SI Santosh Kumar मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपे। CO ने मुआवजा देने की बात भी कही।

घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। लोगों में यह सवाल भी है कि बच्चों को उस गहरे गड्ढे में नहाने किसने जाने दिया? घटना के बाद लोग परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए।

Share This Article