बिहार में Chief Minister Nitish Kumar ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर यह व्यवस्था की है कि 125 यूनिट तक खपत करने वालों का मीटर बैलेंस नहीं कटेगा। 1 अगस्त 2025 से लागू हो रही इस सुविधा से खासकर ग्रामीण इलाकों के करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जो अक्सर कम यूनिट में भी रिचार्ज की दिक्कतों से परेशान रहते हैं।
125 यूनिट पार होते ही कटेगा बैलेंस
नई व्यवस्था के तहत चाहे उपभोक्ता 125 यूनिट कुछ दिनों में खर्च कर दे या पूरे महीने में, मीटर का बैलेंस तब तक नहीं कटेगा। जैसे ही उपभोग 125 यूनिट पार करेगा, उसी दिन से बैलेंस से राशि कटनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले उपभोक्ताओं को रिचार्ज न होने पर बिजली कटने का डर सताता था, जो अब खत्म हो जाएगा।
नीतीश कुमार का ‘फ्री बिजली’ ऐलान बना मजाक, योगी सरकार का तंज- बिहार में न बिजली आएगी, न बिल!
1.67 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
Bihar State Power Holding Company Limited (BSPHCL) के अनुसार बिहार में करीब 1.86 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें 1.67 करोड़ परिवार ऐसे हैं जो महीने में 125 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं। इन्हें अब बिजली बिल से पूरी छूट मिलेगी। जो उपभोक्ता 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करते हैं, उन्हें सिर्फ अतिरिक्त यूनिट के लिए भुगतान करना होगा। जैसे यदि किसी ने 150 यूनिट बिजली खर्च की तो सिर्फ 25 यूनिट का ही बिल बनेगा।
सौर ऊर्जा योजना भी लाई जाएगी
नीतीश सरकार ने अगले तीन वर्षों में 58 लाख गरीब परिवारों को कुटीर ज्योति योजना के तहत मुफ्त सौर संयंत्र देने की योजना भी बनाई है। इसके साथ ही 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य भी तय किया गया है, जिससे राज्य की ऊर्जा क्षमता बढ़ेगी और आम लोगों को बिजली की और भी किफायती सुविधा मिलेगी।