बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar द्वारा हर महीने 125 यूनिट free electricity देने का ऐलान अब विवादों में आ गया है. विपक्षी हमलों के बीच अब उत्तर प्रदेश की BJP सरकार ने भी इस योजना पर तंज कसा है. यूपी के ऊर्जा मंत्री AK Sharma ने कहा है कि बिहार में न बिजली आएगी, न बिल आएगा, ऐसे में वहां तो वैसे ही फ्री मानी जाएगी.
न बिजली आएगी, न बिल आएगा
मथुरा में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने जब यूपी के ऊर्जा मंत्री से पूछा कि क्या बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी फ्री बिजली देने की योजना है, तो AK Sharma ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- “बिहार में फ्री बिजली का मतलब ही यही है कि न बिजली आएगी, न बिल आएगा, तो फ्री हो गई. हम यूपी में बिजली दे रहे हैं, फ्री बिजली की जरूरत वहीं होती है जहां बिजली मिलती हो.”
बिहार में ‘श्रृंगार’ पर चली एसपी की सर्जिकल स्ट्राइक! चार महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड
नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
बता दें कि बिहार सरकार ने 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है. Nitish Kumar की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. योजना के तहत बिहार सरकार Bihar State Power Holding Corporation Limited को बिजली खपत के एवज में 3,797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी.
सोलर पावर पर भी फोकस
सरकार ने यह भी घोषणा की है कि राज्य के उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी. इससे करीब 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि अब बिहार की इस योजना पर न केवल विपक्ष बल्कि पड़ोसी राज्यों की सरकारें भी सवाल उठा रही हैं.