बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून से ऊपर नजर आ रहे हैं। पटना के ‘Paras Hospital’ में कुख्यात गैंगस्टर Chandan Mishra की हत्या के बाद अब सिवान में शुक्रवार देर रात अस्पताल के गेट पर फायरिंग की वारदात से हड़कंप मच गया। यहां आपसी रंजिश में एक एंबुलेंस चालक ने अपने ही पेशे के साथी पर गोलियों की बौछार कर दी। गंभीर रूप से घायल शख्स की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी Pradeep Kumar (30 वर्ष) के रूप में हुई है।
रंजिश में चली गोलियां, पटना रेफर घायल
सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 12 बजे सिवान के सदर अस्पताल गेट पर Pradeep Kumar खड़ा था तभी एंबुलेंस ड्राइवर Mandan वहां पहुंचा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। दोनों के बीच लंबे समय से पेशेगत विवाद चल रहा था। फायरिंग में प्रदीप को दो गोलियां लगीं। आनन-फानन में उसे सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।
PM Modi की रैली में अचानक मचा हड़कंप! काले झंडे लहराने पर बवाल, तेजस्वी ने वायरल किया Video
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, थाने से महज 500 मीटर दूर हुई घटना
परिजनों का आरोप है कि प्रदीप ने पहले ही मन्दन से जान का खतरा जताते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यही वजह है कि महज 500 मीटर दूर थाने की मौजूदगी के बावजूद अपराधी ने बेखौफ वारदात को अंजाम दिया।
SP ने संभाली कमान, चार थानों की पुलिस कर रही जांच
घटना की खबर मिलते ही SP Manoj Kumar Tiwari खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने चार थानों की टीम के साथ जांच शुरू की और घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए। पुलिस के मुताबिक आरोपी Mandan पूर्व में भी जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
रांची में गैंगस्टर स्टाइल में किडनैपिंग! पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने बिल्डरों से 50 लाख लूटे
चंदन मिश्रा मर्डर केस की भी पड़ी छाया
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले पटना के ‘Paras Hospital’ में कुख्यात गैंगस्टर Chandan Mishra की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब सिवान में अस्पताल परिसर के बाहर फायरिंग से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।