सोन बराज में कूदी प्रेमिका: ‘Neeraj Sharma’ से विवाद बना वजह या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस

Rohtas में प्रेमी के सामने प्रेमिका ने लगाई छलांग, ‘Indrapuri Barrage’ में रहस्य बना रिया सिंह का लापता होना

Fevicon Bbn24
Girl Jumps Son Barrage Rohtas
Girl Jumps Son Barrage Rohtas (Source: BBN24/Google/Social Media)

Rohtas से आई सनसनीखेज खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। यहां Neeraj Sharma नाम के युवक के साथ विवाद के बाद प्रेमिका Riya Singh ने इंद्रपुरी बराज (Indrapuri Barrage) में छलांग लगा दी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेमी को हिरासत में लिया है, जबकि Riya Singh की तलाश में टीमें लगातार लगी हैं।

मामला इंद्रपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, संझौली निवासी Riya Singh दरिहट में अपनी बुआ के घर आई हुई थी। यहीं उसकी मुलाकात प्रेमी Neeraj Sharma से हुई थी। दोनों का प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से इनके बीच रिश्तों में खटास आ गई थी।

क्या नीतीश कुमार ने बेटे निशांत को सौंप दी JDU की कमान? उपेंद्र कुशवाहा की खुली चिट्ठी ने मचाया सियासी भूचाल

रविवार को दोनों इंद्रपुरी बराज घूमने पहुंचे, जहां किसी बात पर तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि Riya Singh ने आवेश में आकर प्रेमी Neeraj Sharma के सामने ही सोन नदी के उफनते पानी में छलांग लगा दी। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी सन्न रह गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और Neeraj Sharma को हिरासत में ले लिया। डेहरी के एएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि जांच में यह सामने आया है कि प्रेम संबंधों में तनाव के चलते यह कदम उठाया गया। फिलहाल, Riya Singh की तलाश के लिए NDRF और गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

पुलिस प्रेमी से भी गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके। क्या वाकई यह प्रेम प्रसंग का तनाव था या इसके पीछे कोई और राज है? पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

Share This Article