लखीसराय-जमुई सीमा के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद जब घर लौट रहे थे, तभी उनकी यात्रा मौत की ओर मुड़ गई।
खड़े ट्रक में जा घुसा ऑटो, मंजर देख कांप उठे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीन छात्रों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर पटना रेफर किया गया है।
पंचायत सचिव पर महिला का सनसनीखेज आरोप: “पति का डेथ सर्टिफिकेट चाहिए तो दो रिश्वत”
परीक्षा के बाद लौट रहे थे छात्र, घर नहीं पहुंच पाए
मृतक छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष में पढ़ते थे। बुधवार को इनकी सेमेस्टर परीक्षा समाप्त हुई थी और सभी छात्र ऑटो से अपने घरों को लौट रहे थे। उम्र महज 19 से 22 साल के बीच थी, लेकिन हादसे ने सबकुछ छीन लिया।
हादसे के बाद ऑटो चालक फरार, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने तीनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है।
4 दिन की दुल्हन के साथ हैवानियत! पति ने मुंह में थूका, किया दरिंदगी की हद पार
इलाके में मचा कोहराम, छात्र संगठनों में आक्रोश
हादसे की खबर फैलते ही नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। छात्र संगठनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की है।