बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एक मां और उसके मासूम बेटे की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रतनपुर गांव में हुआ, जहां घर में लगे बल्ब को जलाने के दौरान यह दर्दनाक घटना घटी।
हंसराज को बचाने दौड़ी मां भी चपेट में आई
घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है। मृतकों की पहचान मिलन राय की पत्नी पिंकी देवी (30 वर्ष) और बेटे हंसराज (9 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि हंसराज बल्ब का स्विच ऑन कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने दौड़ी मां पिंकी देवी भी उसी लोहे के दरवाजे में फैले करंट से झुलस गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पटना में दिनदहाड़े खून की होली! बहादुरपुर में महिला को सड़क पर मारी गोली, शहर में दहशत
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में मातम
दोनों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस कर रही जांच, गांव में दहशत का माहौल
फिलहाल पुलिस इस दर्दनाक हादसे की जांच में जुटी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। हर कोई इस त्रासदी को लेकर दुखी है कि कैसे एक साधारण सा बल्ब जलाने की कोशिश ने मां-बेटे की जान ले ली।
बिहार में अस्पताल के गेट पर खूनी वारदात! एंबुलेंस ड्राइवर ने ताबड़तोड़ गोलियों से मचाया कहर