मैसूर, कर्नाटक: एक आम दिन की पिकनिक अचानक एक दिल दहला देने वाली घटना में तब्दील हो गई जब 36 वर्षीय महेश कावेरी नदी की तेज धार में बह गया। महेश, जो कि पेशे से ऑटो रिक्शा चालक था, श्रीरंगपट्टनम के पास कृष्णराज सागर (KRS) डैम क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था।
पिकनिक के दौरान महेश ने सोचा कि वह एक खास फोटो खिंचवाएगा। इसके लिए वह निर्माणाधीन पुल के किनारे खड़ा हो गया। लेकिन चंद सेकंड में ही उसकी दुनिया बदल गई। जैसे ही वह पोज देने लगा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी की तेज धारा में गिर पड़ा।
कैमरे में कैद हुआ हादसा, सन्न हैं दोस्त
इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें महेश को पुल पर खड़े देखा जा सकता है। तभी अचानक वह फिसलता है और कावेरी की धार उसे अपने साथ बहा ले जाती है। वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। हादसे के बाद उसके दोस्त और वहां मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
चट्टान से टकराया था पैर, नहीं बचा पाया संतुलन
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश का पैर एक उभरी हुई चट्टान से टकराया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। घटना सर्व धर्म आश्रम के नजदीक हुई। राहत-बचाव टीम मौके पर तुरंत पहुंची लेकिन तेज धार और गहराई के कारण अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पूरे इलाके में तनाव
आपातकालीन टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नदी की तेज धारा और उबड़-खाबड़ चट्टानों के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से ऐसे खतरनाक इलाकों में फोटो खींचने से बचने की अपील की है।
जरूरी अलर्ट:
एक अच्छी तस्वीर की चाहत कब जिंदगी की आखिरी तस्वीर बन जाए, कोई नहीं जानता। प्रशासन बार-बार चेतावनी देता है कि खतरनाक स्थानों पर फोटो खींचने से बचें, लेकिन कई बार एक पल की लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है।