जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर शहर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गोलमुरी की नामदा बस्ती में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर ने अपनी पत्नी मनीषा कौर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वजह बेहद चौंकाने वाली थी – सागर कथित रूप से शक्तिवर्धक दवाएं लेकर घर आता था और जब उसकी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने से मना करती, तो झगड़ा हो जाता।
देर रात हुआ झगड़ा, तड़के कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात पति-पत्नी के बीच फिर इसी बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच बहस देर रात तक चलती रही। गुस्से में आकर सागर ने शनिवार तड़के करीब 3 बजे चाकू उठाया और सोती हुई मनीषा की गर्दन काट दी।
हत्या के बाद सागर मौके से फरार हो गया। उसने डोबो थाना क्षेत्र में चाकू फेंक दिया और दोमुहानी में जाकर छिप गया। लेकिन पुलिस ने आठ घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया और चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी संचालक को दिनदहाड़े गोलियां, लूट या साजिश?
बच्चों के सामने हुआ ये खौफनाक मंजर
जिस वक्त मनीषा की हत्या हुई, उसके दोनों छोटे बच्चे वहीं घर में थे। सुबह जब मनीषा की सास उसे जगाने गईं तो वह खून से लथपथ बिस्तर पर मृत पाई गईं। गर्दन पर चाकू के गहरे निशान थे। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हत्या कबूल कर चुका है पति, पुलिस कर रही पूछताछ
एसएसपी पीयूष पांडेय ने मीडिया को बताया कि आरोपी सागर ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने यह भी बताया कि वह लंबे समय से पत्नी पर शक करता था, जिससे मानसिक तनाव में था। जांच में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि और कौन-सी परिस्थितियां हत्या का कारण बनीं।
हॉस्पिटल का महापाप: क्या वाकई 4 दिन तक मरे बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था?
मनीषा के पिता ने जताया किनारा, दो मासूम बेसहारा
शादी के 9 साल बाद मनीषा का अपने मायके से कोई संपर्क नहीं था। जब पुलिस ने उसके पिता को सूचना दी, तो वे आए जरूर लेकिन यह कहकर लौट गए कि “अब बेटी से कोई मतलब नहीं।” इस पूरे घटनाक्रम में दो मासूम बच्चे मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी से गहरे सदमे में हैं।