घरेलू नुस्खों से पाएं गुलाबी होंठ: डार्क लिप्स को दूर करने के 7 आसान घरेलू उपाय

सन एक्सपोज़र, डिहाइड्रेशन और स्मोकिंग से होंठ हो सकते हैं काले, इन घरेलू नुस्खों से पाएं नेचुरल पिंक लुक

Savitri Mehta
7 Home Remedies For Dark Lips
7 Home Remedies For Dark Lips (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • नींबू और शहद का मिश्रण होंठों को नेचुरल पिंक बनाता है
  • गुलाब की पंखुड़ी और दूध से मिलती है नैचुरल नमी
  • चुकंदर और ऐलोवेरा से लौटती है होंठों की चमक

आजकल काले होंठ (Dark Lips) केवल ब्यूटी कंसर्न ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं। सामान्यतः होंठ हल्के गुलाबी और मुलायम होते हैं, लेकिन सूरज की ज्यादा रोशनी, डिहाइड्रेशन, स्मोकिंग, हार्मोनल बदलाव, लो-क्वालिटी लिप प्रोडक्ट्स और एलर्जी जैसी वजहों से लिप्स का नेचुरल कलर डल और डार्क हो जाता है।

हालांकि यह मेडिकल रूप से हानिकारक नहीं होते, लेकिन चेहरे की रौनक कम कर देते हैं। कुछ आसान घरेलू नुस्खे (Home Remedies) अपनाकर आप होंठों की नमी, गुलाबीपन और नैचुरल ग्लो वापस पा सकते हैं।

1. नींबू और शहद बाम

  • ½ चम्मच नींबू का रस और ½ चम्मच शहद मिलाएं।
  • रात को सोने से पहले होंठों पर लगाकर छोड़ दें।
  • नींबू पिग्मेंटेशन कम करता है और शहद नमी बनाए रखता है।

2. गुलाब की पंखुड़ी और दूध

  • कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को कच्चे दूध में 1–2 घंटे भिगो दें।
  • इन्हें पीसकर पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक होंठों पर लगाएं।
  • दूध पोषण देता है और गुलाब नैचुरल पिंक टिंट लाता है।

3. चुकंदर का नैचुरल स्टेन

  • ताजा चुकंदर का रस होंठों पर 10–15 मिनट लगाएं।
  • चाहें तो रातभर भी छोड़ सकते हैं।
  • यह होंठों को नैचुरल गुलाबी रंग देता है।

4. नारियल तेल मसाज

  • शुद्ध नारियल तेल की कुछ बूंदें होंठों पर हल्के हाथ से मसाज करें।
  • होंठ मुलायम रहते हैं और डार्कनेस धीरे-धीरे कम होती है।

5. हल्दी और दूध का लेप

  • चुटकीभर हल्दी को ½ चम्मच दूध में मिलाएं।
  • 5 मिनट होंठों पर लगाकर धो लें।
  • यह डार्कनेस कम करने में मददगार है।

6. ऐलोवेरा जेल

  • ताजा ऐलोवेरा जेल होंठों पर पतली परत में लगाएं।
  • यह सुकून देता है, रिपेयर करता है और डार्कनेस से बचाता है।

7. शुगर स्क्रब

  • शुगर में शहद या ऑलिव ऑयल मिलाएं।
  • हफ्ते में 2–3 बार हल्के हाथ से स्क्रब करें।
  • इससे डेड स्किन निकलती है और होंठ ग्लो करने लगते हैं।

👉 अगर आप भी डार्क लिप्स से परेशान हैं, तो ये 7 घरेलू नुस्खे आपके होंठों को नैचुरल पिंक और हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं।

Share This Article