रक्षाबंधन पर भाई को दें ये 5 शुभ चीजें, मिलेगा समृद्धि और सुरक्षा का अचूक आशीर्वाद

Raksha Bandhan 2025: जानिए किन चीजों को उपहार में देने से भाई के जीवन में आती है खुशहाली

Savitri Mehta
Raksha Bandhan 2025 Shubh Gifts For Brother
Raksha Bandhan 2025 Shubh Gifts For Brother (Source: BBN24/Google/Social Media)

Raksha Bandhan Gifts 2025: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त 2025, शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, सफलता और रक्षा की कामना करती हैं, जबकि भाई जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। परंपराओं के अनुसार, यदि बहनें कुछ खास शुभ वस्तुएं अपने भाई को उपहार स्वरूप दें, तो उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।

रक्षाबंधन पर भाई को ये 5 चीजें देने से मिलते हैं अद्भुत फल

1. नारियल – सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक

राखी बांधने से पहले भाई के हाथ में एक नारियल अवश्य देना चाहिए। यह शुद्धता और शुभता का प्रतीक है। मान्यता है कि नारियल से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सौभाग्य बढ़ता है।

2. सफेद मिठाई – प्रेम और वैवाहिक सुख का संकेत

राखी के वक्त भाई को रसगुल्ला या मिल्क केक जैसी सफेद मिठाई खिलानी चाहिए। यह शुक्र ग्रह से जुड़ी होती है, जो प्रेम, सुख और रिश्तों में मिठास लाती है।

कम किराया, लग्जरी सफर! क्या ‘अमृत भारत ट्रेन’ बदल देगी आम यात्रियों की किस्मत?

3. मौसमी फल – स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद

फल हमेशा से स्वास्थ्य का प्रतीक रहे हैं। भाई को सेब, अंगूर या अनार जैसे ताजे फल उपहार में दें, इससे उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना होती है।

4. रुमाल – साफ-सुथरे जीवन की निशानी

भाई को एक सुंदर और साफ रुमाल भेंट करें। यह इस बात का प्रतीक है कि वह हमेशा संयमित, स्वच्छ और व्यवस्थित जीवन जिए।

5. दक्षिणा – समर्पण और सम्पन्नता का प्रतीक

कुछ पैसे या दक्षिणा देना शुभ माना जाता है। यह परंपरा भाई के सौभाग्य और धन-धान्य की वृद्धि के लिए की जाती है।

जानिए रक्षाबंधन 2025 का शुभ मुहूर्त और भद्राकाल

इस वर्ष भद्राकाल 8 अगस्त की रात से शुरू होकर 9 अगस्त की सुबह 1:52 बजे तक रहेगा। ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 5:35 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक का है। इस दौरान ही राखी बांधना, पूजा और उपहार देना सबसे श्रेष्ठ माना गया है।

तेजस्वी यादव ने दिखाई अपने परिवार की झलक, तस्वीरों के साथ लिखी दिल छू लेने वाली बात

ये छोटे-छोटे उपहार बदल सकते हैं भाई का भाग्य

रक्षाबंधन केवल धागा बांधने का पर्व नहीं है, बल्कि ये स्नेह, समर्पण और आध्यात्मिक ऊर्जा का उत्सव है। यदि बहनें इस दिन शुभ वस्तुएं देकर राखी बांधें तो भाई के जीवन से नकारात्मकता हटती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही शुभ मुहूर्त का पालन कर रक्षाबंधन मनाना त्योहार की पवित्रता को कई गुना बढ़ा देता है।

Share This Article