बिहार की राजनीति बुधवार को एक अनोखे मोड़ पर पहुंच गई जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में हो रहे बिहार बंद में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को खुलेआम रथ से नीचे उतार दिया गया। यह वाकया सिर्फ़ राजनीतिक नहीं, बल्कि कांग्रेस और राजद की अंदरूनी रणनीति का बड़ा संकेत भी बन गया।
बंद के बहाने शक्ति प्रदर्शन, लेकिन दिखी दूरी
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में शुरू किए गए विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरोध में विपक्षी महागठबंधन ने बिहार बंद बुलाया। इस विरोध की अगुवाई खुद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने की, जो पटना के आयकर चौराहे से मार्च निकालने पहुंचे। हालांकि चौंकाने वाली बात ये रही कि कांग्रेस में पार्टी का विलय कर चुके पप्पू यादव और उसके दमदार युवा नेता माने जाने वाले कन्हैया कुमार को इस मार्च के मुख्य रथ पर चढ़ने नहीं दिया गया।
धक्का देकर हटाया, नाम नहीं था ‘लिस्ट’ में
जैसे ही पप्पू यादव और कन्हैया कुमार रथ पर चढ़ने की कोशिश करते हैं, वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बलपूर्वक नीचे उतार दिया। बताया जा रहा है कि ‘प्रमुख नेताओं’ की लिस्ट में इन दोनों का नाम नहीं था। जनता के बीच झंडा लहराते ये नेता किनारे रह गए, जबकि मंच से महागठबंधन के बाकी नेता भाषण दे रहे थे।
पार्टी विलय के बाद भी नहीं मिली ‘पहचान’
बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था और दिल्ली में जाकर अपने बेटे संग पार्टी की सदस्यता भी ली थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें पूर्णिया से टिकट नहीं मिला। लालू यादव ने बीमा भारती को टिकट देकर पप्पू को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय लड़कर उन्हें हराया भी।
गठबंधन में ‘घात’, कांग्रेस की चुप्पी
बीमा भारती और पप्पू यादव दोनों गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद आमने-सामने लड़े। कांग्रेस ने पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साधे रखी, न समर्थन किया, न विरोध। इस बार बिहार बंद में हुई बेइज्जती ने ये तो साफ कर दिया कि कांग्रेस और राजद दोनों के लिए पप्पू यादव अब भी ‘बाहरी’ ही हैं।
सियासी संदेश: औकात दिखाने की राजनीति?
बिहार बंद के मंच से ही कांग्रेस और राजद ने एक साथ यह सन्देश दे दिया कि गठबंधन में कौन ‘भीतर’ है और कौन ‘बाहर’। तेजस्वी ने पप्पू और कन्हैया से अपनी सियासी रंजिश का बदला लिया और कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया कि पप्पू को पार्टी के नेता के रूप में स्वीकार नहीं किया गया है।