पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गया और बेगूसराय के दौरे पर हैं, जहां वे करीब 13,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। लेकिन पीएम मोदी के आगमन से पहले ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उन पर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि “आज गया में झूठ और जुमलों की दुकान खुलेगी। प्रधानमंत्री जी बिना हड्डी की जुबान से झूठ का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की जनता दशरथ मांझी की तरह इन पहाड़ों को तोड़ देगी।”
तेजस्वी का तंज- “11 साल का हिसाब दीजिए”
आरजेडी नेता ने पीएम मोदी और एनडीए सरकार से सवाल पूछा कि पिछले 11 साल की मोदी सरकार और 20 साल की एनडीए सरकार का बिहार को क्या फायदा हुआ? तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि अब जनता सिर्फ जुमलों से काम नहीं चलाएगी, बल्कि जवाब मांगेगी।
उन्होंने एक व्यंग्यात्मक गाना भी साझा किया और पीएम मोदी से कहा कि “गया में जुमलों की बारिश करने से पहले ये गाना जरूर सुन लीजिए, यह बिहार की जनता की आवाज है।”
आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान!
प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी।
11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20… pic.twitter.com/X1KRhb80pY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2025
लालू प्रसाद का भी वार- “गया दौरा पिंडदान जैसा”
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस हमले में कूद पड़े। उन्होंने पीएम मोदी के गया दौरे को “नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए पिंडदान” करार दिया। लालू ने आरोप लगाया कि बीजेपी और एनडीए सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, गरीब और पिछड़ों की अनदेखी की और राज्य को गरीबी और अपराध की ओर धकेल दिया।
मोदी का पलटवार- विकास योजनाओं की सौगात
वहीं पीएम मोदी इस दौरे में बिहार को कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बक्सर पावर प्लांट, बेगूसराय में गंगा पर छह लेन पुल, अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन जैसी योजनाओं की शुरुआत मोदी करने वाले हैं।
ऐ पीएम जी,
काहे बोलते है इतना झूठ सुबह शाम जी?
गया में आज जुमलों की बारिश करने से पहले ये गाना जरूर सुन लेना, बिहार की जनता के उद्गार हैं आप के लिए। #TejashwiYadav #Bihar #RJD pic.twitter.com/R9PMH7ySDB
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2025