उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जहां Community Health Centre (CHC) में सरकारी ड्यूटी के बीच स्टाफ ने जमकर बॉलीवुड गानों पर डांस किया। ‘तेरा रूप बल्ले-बल्ले…’ और ‘मैं उठ्ठे दिल छोड़ आया…’ जैसे फिल्मों के गानों पर प्रभारी चिकित्साधिकारी Dr. Ajay, डॉक्टर Shweta Sachan समेत स्टाफ नर्सों ने कमरे का दरवाजा बंद कर डांस पार्टी की। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
डांस पार्टी में शामिल सभी 7 कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई
सीएमओ Dr. Asharam ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कड़ा कदम उठाया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी Dr. Ajay को कुलपहाड़ CHC में मेडिकल अफसर के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। डॉक्टर Shweta Sachan को अकौना PHC भेजा गया है। फार्मासिस्ट Satish की ड्यूटी अब पोस्टमार्टम हाउस में कर दी गई है।
इसके अलावा स्टाफ नर्स Julie को खरेला, Aradhana को बिलबई, Gudiyan और Manju को ग्योड़ी और पनवाड़ी में तैनाती मिली है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है जिसमें Dr. SK Verma, Dr. Prayag Dutt Gautam और DPM Mamta Ahirwar शामिल हैं। सीएमओ ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रांची को CM हेमंत सोरेन की बड़ी सौगात! फ्लाईओवर और एयरपोर्ट रोड से बदलेगा शहर का नक्शा?
विदाई पार्टी में उड़ा सरकारी मर्यादा का मजाक
बताया जा रहा है कि एक कर्मचारी के ट्रांसफर पर शुक्रवार को CHC में विदाई पार्टी का आयोजन हुआ था। इसी दौरान स्टाफ ने फिल्मी गीतों पर डांस करना शुरू कर दिया। पार्टी का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे कि क्या सरकारी अस्पतालों में इस तरह के आयोजनों की इजाजत है।
हालांकि ‘Live Hindustan’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन वायरल क्लिप ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर जरूर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर गूंजी विरोध की आवाज
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। लोगों ने लिखा कि जब अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों को देखने के बजाय डांस कर रहे हों तो जनता कहां जाए। वहीं कुछ ने इसे अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा बताया है।
झारखंड में खौफनाक कत्ल! पहले सिर दबाया फिर पत्थर से कुचला, जमीन के लिए अपनों ने ही ली जान