गोरखपुर: सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक इंसान को किस हद तक गिरा सकती है, इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में देखने को मिला है। तिवारीपुर इलाके की एक युवती पर आरोप है कि उसने व्यूज बढ़ाने के लिए बकरी संग आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। इस गंभीर आरोप की शिकायत एक युवक ने सीधे सीएम पोर्टल पर कर दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
शिकायत के मुताबिक युवती ने जानवर के साथ जो वीडियो बनाई है, उसे देखकर बच्चे तक विचलित हो रहे हैं और तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। युवक ने शिकायत में कहा कि इस तरह के वीडियो समाज में गलत संदेश दे रहे हैं और बच्चों पर बुरा असर डाल रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, शिकायत करने वाला युवक पुलिस के संपर्क में आने के बावजूद बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा, जिसके चलते जांच फिलहाल अधर में है।
संभल में भी सामने आया था ऐसा मामला
कुछ दिन पहले संभल जिले में भी तीन युवतियों को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।
पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी। युवक का आरोप है कि युवती के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर व्यूज तेजी से बढ़े हैं, जिससे उसे इस तरह के कंटेंट डालने की प्रेरणा मिली।