उत्तर प्रदेश के देवबंद क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कशिश नामक महिला ने अपने प्रेमी मनीष उर्फ गोला के साथ मिलकर अपने ही पति विशाल सिंघल उर्फ विशू को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।
तीन साल पहले दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, लेकिन अब वही रिश्ता एक दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री में बदल गया।
क्या हुआ था उस दिन?
मृतक की बहन नंदनी और अपर्णा गोयल के मुताबिक, 2 जुलाई को विशाल ने अपनी पत्नी कशिश को एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, विवाद के कुछ ही समय बाद कशिश ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर विशाल को ज़हर दे दिया। हालत बिगड़ने पर 3 जुलाई को मुज़फ्फरनगर में इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई।
बहनों ने खोला राज
7 जुलाई को विशाल की बहनें देवबंद कोतवाली पहुंचीं और भाभी कशिश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। उनके आरोप के अनुसार, यह सुनियोजित साजिश थी जिसमें पहले अपने पति को झगड़े में फंसाया गया और फिर प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस जांच और कार्रवाई
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम कराया गया और बहनों की शिकायत के आधार पर कशिश और मनीष उर्फ गोला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
लोगों में दहशत और चर्चाएं
यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इसे “रियल लाइफ क्राइम थ्रिलर” बता रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई प्यार अब जानलेवा होता जा रहा है?