अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट (Caroline Levitt) की तारीफ में ऐसी बात कह दी जिससे सोशल मीडिया पर मानो आग लग गई।
न्यूजमैक्स को दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा,
“वो एक स्टार बन चुकी हैं। वो चेहरा, वो दिमाग, वो होंठ… जिस तरह वो हिलते हैं, जैसे मशीन गन हो। वो वाकई एक शानदार इंसान हैं।”
इस एक टिप्पणी ने चारों ओर बहस छेड़ दी है।
AI गॉडफादर ने चेताया: क्या चैटबॉट बना लेंगे अपनी भाषा? फिर नहीं रोक पाएगा इंसान!
कौन हैं कैरोलीन लेविट?
27 वर्षीय कैरोलीन लेविट ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली प्रेस सचिव हैं। उन्होंने हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप की वैश्विक कूटनीति की तारीफ करते हुए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया था। उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने बीते छह महीनों में लगभग “हर महीने एक शांति समझौता या संघर्षविराम” कराया है।
लेकिन ट्रंप की व्यक्तिगत शैली में की गई ये प्रशंसा बहुतों को असहज लगी।
सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा
ट्रंप की टिप्पणी के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
एक यूज़र ने लिखा:
“अगर किसी ऑफिस में कोई पुरुष महिला सहकर्मी के लिए ऐसा बोले, तो उसकी नौकरी चली जाए।”
दूसरे यूज़र ने कहा:
“क्या मीडिया कभी ट्रंप से इस तरह के बयानों पर सवाल पूछेगा?”
महिलाओं को लेकर ट्रंप की छवि पर फिर सवाल
यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रंप महिलाओं को लेकर अपने बयानों से विवादों में आए हों। अतीत में भी उनके कई बयान मीडिया और जनता के निशाने पर रहे हैं। ये ताजा बयान उनकी छवि को और नुकसान पहुंचा सकता है।