पटना में सोना 1 लाख पार, फिर भी भीड़ से पटे ज्वेलरी शोरूम – त्योहार पर खरीदारी का जुनून

तेज और गणेश चतुर्थी से पहले पटना के ज्वेलरी बाजारों में खरीदारों की भीड़, सोना-चांदी रिकॉर्ड दाम पर

Fevicon Bbn24
Gold Price Crosses 1 Lakh In Patna Festive Buying Rush
Gold Price Crosses 1 Lakh In Patna Festive Buying Rush (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना में सोना ₹1 लाख पार, फिर भी ज्वेलरी शोरूम पर भारी भीड़
  • चांदी ₹1.14 लाख किलो, खरीदार दे रहे ज्यादा तरजीह
  • एक्सपर्ट्स बोले- सोना-चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं

पटना: राजधानी पटना में सोना और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। बावजूद इसके, त्योहारों के मौसम में ज्वेलरी शोरूम खरीदारों से खचाखच भरे हुए हैं। तेज और गणेश चतुर्थी के मद्देनज़र लोग गहनों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

24 कैरेट सोना 1 लाख पार

शनिवार को पटना बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोना ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम पर बिका, जिस पर जीएसटी जोड़ने के बाद कीमत ₹1,03,000 तक पहुंच गई।

  • 22 कैरेट सोना: ₹92,300 प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: ₹75,600 प्रति 10 ग्राम

चांदी के भाव भी ऊंचे

चांदी की दरें भी तेजी पर हैं। एक किलो चांदी की कीमत ₹1,14,000 रही, जीएसटी के बाद ₹1,17,420 हो गई।

  • हॉलमार्क चांदी: ₹112 प्रति ग्राम
  • नॉन-हॉलमार्क चांदी: ₹107 प्रति ग्राम

कई खरीदारों का कहना है कि सोने की तुलना में चांदी की दरें स्थिर हैं, इसलिए इस बार चांदी को ज्यादा तरजीह दी जा रही है।

आगे और महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और भू-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण सोना-चांदी की कीमतों में और उछाल आ सकता है। हालांकि, डिमांड कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। पुराने गहनों पर भी अच्छा एक्सचेंज रेट मिल रहा है —

  • 22 कैरेट पर ₹89,800
  • 18 कैरेट पर ₹73,100

त्योहारों पर बरकरार है खरीदारों का उत्साह

बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद, खरीदारों का उत्साह कम नहीं हुआ है। पटना की गलियों से लेकर बड़े ज्वेलरी शोरूम तक, हर जगह भीड़ देखने को मिल रही है। त्योहारों की रौनक ने बाजार को चमका दिया है।

Share This Article