बिहार में चुनावी लापरवाही पर गिरी गाज! पटना के 7 BLO सस्पेंड, बढ़ा प्रशासनिक हड़कंप

पटना जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में लापरवाही करने वाले 7 BLO निलंबित, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Fevicon Bbn24
Bihar 7 Blo Suspended Voter List Negligence
Bihar 7 Blo Suspended Voter List Negligence (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। यहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान लापरवाही और आदेशों की अनदेखी पर सात बीएलओ (BLO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पटना द्वारा की गई है।

किस विधानसभा क्षेत्र से कौन BLO निलंबित हुआ?

इस कार्रवाई में फतुहा विधानसभा क्षेत्र से चार और मोकामा विधानसभा क्षेत्र से तीन BLO शामिल हैं, जिनपर चुनावी कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही, आदेशों की अवहेलना और अनियमितता जैसे आरोप लगे हैं।

क्या बिहार में बन रहा है दूसरा अयोध्या? अमित शाह रखेंगे 882 करोड़ के मंदिर की नींव

फतुहा विधानसभा से निलंबित BLO:

  1. ममता सिंह, उत्क्रमित महाविद्यालय शाहपुर, मतदान केंद्र संख्या 30
  2. अनुपमा, प्राथमिक विद्यालय बोधाचक, मतदान केंद्र संख्या 86
  3. आरती कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरजी, मतदान केंद्र संख्या 112
  4. मिन्नी कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, मतदान केंद्र संख्या 173

मोकामा विधानसभा से निलंबित BLO:

  1. जितेंद्र कुमार चौधरी, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मतदान केंद्र संख्या 178
  2. अश्विनी कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मतदान केंद्र संख्या 178
  3. राम रतन कुमार, लक्ष्मी देवी मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मतदान केंद्र संख्या 178

जिलाधिकारी ने क्या कहा?

जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण चुनावी प्रक्रिया का अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदार कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि समयनिष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की बुनियाद हैं। दोषी BLO के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि चुनावी प्रक्रिया से खिलवाड़ करने की कोई छूट नहीं दी जाएगी।

सच्चा भारतीय कौन? प्रियंका गांधी के बयान से सुप्रीम कोर्ट और सरकार पर सवाल

क्या होंगे आगे के कदम?

इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि मतदाता सूची के अद्यतन और शुद्धिकरण में किसी भी प्रकार की ढिलाई भविष्य में स्वीकार नहीं की जाएगी।

Share This Article