झारखंड में हुई भारी बारिश का असर अब बिहार पर साफ दिख रहा है। गया और जहानाबाद जिले में बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया है। मुहाने और फल्गु नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे-33 (NH-33) पर पानी चढ़ने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
बाढ़ का पानी गांवों और कस्बों में घुसा
गया जिले के बोधगया क्षेत्र के बसाढ़ी, सिलौंजा और बतसपुर समेत कई गांवों में शुक्रवार को बाढ़ का पानी घुस गया। वहीं जहानाबाद जिले के चुनूकपुर, मननपुर और भारथू गांव में पानी भरने से घरों और स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई।
नदियों में उफान, तटबंध टूटे
उदेरा स्थान बराज से 1.26 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद फल्गु नदी उफान पर आ गई। जहानाबाद जिले में तीन जगह तटबंध टूट गए, जिससे हालात और बिगड़ गए। सड़कों के डूबने से कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह कट गया।
प्रशासन और SDRF की टीम अलर्ट
गया के डीएम शशांक शुभंकर ने देर रात गांवों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। बाढ़ से दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF की टीम तैनात की गई है।
किसानों और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
बसाढ़ी पैक्स के गोदाम में रखे चावल और गेहूं का स्टॉक बर्बाद हो गया। वहीं किसानों की फसलें भी पानी में डूब गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुहाने नदी पर बने डैम के कारण हर साल ऐसी स्थिति बनती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।