पटना: बिहार के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अगर आपकी मासिक खपत 125 यूनिट तक है तो अब आपको बिजली रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं। यानी बिना रिचार्ज कराए ही आपको बिजली मिलती रहेगी। लेकिन अगर आपके नाम पर कोई बकाया बिल है तो आपको रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा। अन्यथा हर महीने आपके पुराने बकाए की रकम काट ली जाएगी। यह स्पष्ट किया है बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने।
प्रीपेड vs पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नियम
प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी और उन्हें रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं पोस्टपेड मीटर वालों का बिल खुद-ब-खुद 125 यूनिट घटाकर शून्य कर दिया जाएगा। यानी 125 यूनिट तक की खपत पर उन्हें कोई बिल नहीं चुकाना पड़ेगा।
सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि बिहार में हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक 100% अनुदान यानी फ्री बिजली दी जाएगी। इससे राज्य के करीब 1 करोड़ 86 लाख 60 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इनमें से 1 करोड़ 67 लाख 94 हजार उपभोक्ता वैसे हैं जिनकी खपत महीने में 125 यूनिट से कम है। ऐसे उपभोक्ताओं से अब कोई फिक्स्ड चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नया बिजली शुल्क
125 यूनिट से ज्यादा खपत करने पर ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं को पहले की तरह सब्सिडी वाली दर पर बिजली मिलेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में नई दरें:
- कुल दर: 7.42 रुपए प्रति यूनिट
- सरकार का अनुदान: 4.97 रुपए प्रति यूनिट
- उपभोक्ता को भुगतान: 2.15 रुपए प्रति यूनिट
शहरी क्षेत्रों में नई दरें:
- पहले 100 यूनिट: 7.42 रुपए प्रति यूनिट, जिसमें सरकार देती थी 3.30 रुपए अनुदान, अब यह यूनिट भी मुफ्त।
- 100 यूनिट से ऊपर:
- कुल दर: 8.95 रुपए प्रति यूनिट
- सरकार का अनुदान: 3.43 रुपए प्रति यूनिट
- उपभोक्ता को देना होगा: 5.52 रुपए प्रति यूनिट
फ्री बिजली का लाभ उठाने से पहले जान लें ये बातें
- अगर आपके स्मार्ट मीटर में बकाया है तो रिचार्ज करना जरूरी है।
- 125 यूनिट के बाद खपत बढ़ने पर रियायती दर से बिल बनेगा।
- पोस्टपेड उपभोक्ताओं को बिल में स्वतः छूट मिलेगी।
BSPHCL ने साफ किया है कि सरकार की योजना से करोड़ों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, लेकिन बकाया चुकाने में लापरवाही करने वालों की बिजली कट सकती है। इसलिए समय रहते अपने बिल का भुगतान कर राहत का पूरा लाभ लें।
ICICI बैंक की पूर्व CEO Chanda Kochhar रिश्वत में दोषी! आखिर 64 करोड़ किसके लिए लिए गए?