पटना: राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिखते हुए अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (Janshakti Janata Dal) को आधिकारिक मान्यता दिला दी है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस पार्टी को मान्यता प्रदान की है और तेज प्रताप ने घोषणा की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे।
2024 में बनी थी पार्टी, अब तेज प्रताप बने नेता
इस नई पार्टी की नींव 2024 में उनके करीबी सहयोगी बलेंद्र दास ने रखी थी। उस समय पार्टी ने लोकसभा चुनाव बांसुरी (Flute) चुनाव चिन्ह पर लड़ा था। अब तेज प्रताप ने इसकी बागडोर अपने हाथों में ले ली है।
पीली टोपी और युवाओं पर फोकस
26 जुलाई को तेज प्रताप पहली बार पीली टोपी पहनकर सार्वजनिक मंच पर आए और महुआ से चुनाव लड़ने का इरादा जताया। उन्होंने कहा, “टीम तेज प्रताप युवाओं के लिए है। जो शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की बात करेगा, वही सरकार बनाएगा।”
महुआ सीट पर कड़ा मुकाबला
महुआ सीट वर्तमान में राजद के विधायक मुकेश कुमार के पास है, जिन्होंने 2020 में जेडीयू (JD-U) उम्मीदवार अशमा परवीन को 13,687 वोटों से हराया था। ऐसे में तेज प्रताप की एंट्री इस सीट पर मुकाबले को और दिलचस्प बना सकती है।