लखनऊ में धर्मांतरण का हैरान कर देने वाला खेल! मौलाना ने दोस्त के भरोसे को तोड़ा

मड़ियांव निवासी निजी कंपनी कर्मी की गैरमौजूदगी में मौलाना सलमान ने रची साजिश, इस्लामिक शिक्षा देकर कराया धर्म परिवर्तन, पत्नी-साली-बेटी लेकर फरार

Fevicon Bbn24
Lucknow Conversion Case Maulana Salman Wife Sister In Law Daughter Missing
Lucknow Conversion Case Maulana Salman Wife Sister In Law Daughter Missing (Source: BBN24/Google/Social Media)

लखनऊ में धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मड़ियांव इलाके में रहने वाले एक निजी कंपनी कर्मचारी ने अपने परिचित मौलाना सलमान शेख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारी का कहना है कि मौलाना सलमान, जो सीतापुर सिधौली के जयरामपुर का निवासी है, दोस्ती के बाद उसके घर आने-जाने लगा और उसकी गैरहाजिरी में उसकी पत्नी, साली और पांच साल की बेटी को इस्लामिक शिक्षा देने लगा।

आरोप के मुताबिक, मौलाना ने कलमा पढ़ाकर तीनों का धर्म परिवर्तन करा दिया। इसके बाद तीनों को लेकर फरार हो गया। जब पीड़ित कर्मचारी घर लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जेवरात और नकदी भी गायब मिली।

हजारीबाग में भट्टी का खौफनाक ब्लास्ट! फैक्ट्री में चार मजदूरों की मौत, गेट खोलने में देर क्यों?

पत्नी-साली का बदला व्यवहार, पूजा-पाठ की जगह नमाज और मजार

पीड़ित ने बताया कि सलमान के संपर्क में आने के बाद उसकी पत्नी और साली का व्यवहार बदल गया था। दोनों ने पूजा-पाठ में रुचि लेनी छोड़ दी और इस्लामिक बातें करने लगीं। कलमा पढ़ने लगीं। विरोध करने पर झगड़ने लगती थीं। कई बार चेतावनी देने के बावजूद सलमान घर आता रहा और धीरे-धीरे दोनों महिलाओं और बेटी को दरगाह व मजारों पर ले जाने लगा।

घर लौटे तो परिवार गायब, अलमारी में नहीं मिले जेवर और नकदी

एक हफ्ते पहले जब पीड़ित अपनी ड्यूटी से घर लौटा तो पत्नी, साली और बेटी गायब थे। अलमारी खुली थी और जेवर-नकदी सब गायब थे। कॉल करने पर सबके फोन बंद मिले। मोहल्ले वालों से पता चला कि सलमान के साथ जाते हुए देखा गया था। इसके बाद पीड़ित ने मड़ियांव थाने में तहरीर दी।

गोरखपुर में वायरल रील का काला सच! व्यूज के लालच में युवती ने की जानवर संग अश्लीलता, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बनाई दो टीमें, धर्मांतरण गिरोह का कनेक्शन खंगालने की कोशिश

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मौलाना सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो टीमें सलमान और तीनों की तलाश में लगाई गई हैं। पुलिस सलमान के सीतापुर वाले घर पर जाकर परिवारजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस सलमान और उसके कनेक्शन को किसी संगठित धर्मांतरण गिरोह से जोड़कर जांच कर रही है।

Share This Article