बिहार में उद्यमिता क्रांति! जानें कैसे मिल रही है युवाओं को करोड़ों की मदद

सरकारी योजनाओं से गरीब परिवार से लेकर युवा उद्यमियों तक को मिल रहा सहारा, 60,000 से अधिक लोग बने स्वरोज़गार का हिस्सा

Manish
Bihar Entrepreneurship Drive Startup Schemes
Bihar Entrepreneurship Drive Startup Schemes (PC: BBN24/Social Media)

पटना: बिहार में उद्यमिता (Entrepreneurship) को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार की योजनाएँ न सिर्फ युवाओं बल्कि गरीब परिवारों तक को आर्थिक मदद देकर आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखा रही हैं।

लघु उद्यम योजना से गरीब परिवारों को सहारा

बिहार लघु उद्यम योजना (Laghu Udyam Yojana) के तहत राज्य सरकार ने अब तक 60,000 से अधिक लोगों को लगभग ₹512 करोड़ की सहायता राशि वितरित की है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को ₹2 लाख तक की मदद तीन किस्तों में दी जाती है ताकि वे छोटे कारोबार की शुरुआत कर सकें।

मुख्यमंत्री उद्यम योजना से युवाओं के सपनों को उड़ान

मुख्यमंत्री उद्यम योजना (Chief Minister Udyam Yojana) खासतौर पर युवाओं को नए उद्योग लगाने में मदद कर रही है। इस योजना से अब तक 43,000 से अधिक लाभार्थियों को ₹3,000 करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है। इसकी मदद से कई युवाओं ने अपने खुद के व्यवसाय की नींव रखी है।

स्टार्टअप पॉलिसी से इनोवेशन को बढ़ावा

बिहार सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी (Startup Policy) भी युवाओं को नया सोचने और उसे व्यवसाय में बदलने का मौका दे रही है। इस योजना के तहत ₹10 लाख तक का ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • अब तक 1,500 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं।
  • 46 स्टार्टअप सेल और 22 इन्क्यूबेशन सेंटर खोले गए हैं।
  • SIDBI के साथ ₹150 करोड़ के फंड का करार हुआ है।

रोजगार और भविष्य की तैयारी

इन योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार जागरूकता शिविर और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही है, जिससे छात्र और युवा आने वाले समय की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

Share This Article