प्रेम विवाह का खौफनाक अंजाम, पिता ने 16 दिन के बेटे की हत्या कर दफनाया शव

गोपालगंज में प्रेम विवाह के बाद पति ने मासूम नवजात की गला दबाकर हत्या की, पुलिस तलाश में

Fevicon Bbn24
Bihar Crime News Father Kills 16 Days Old Son After Love Marriage
Bihar Crime News Father Kills 16 Days Old Son After Love Marriage (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • प्रेम विवाह के बाद नवजात बेटे की पिता ने गला दबाकर हत्या की।
  • आरोपी ने शव को मिट्टी में दफनाया, पत्नी ने लगाई गंभीर आरोप।
  • पुलिस ने शव बरामद किया, आरोपी पति दाऊद अंसारी फरार।

बिहार के गोपालगंज ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव में प्रेम विवाह के बाद पति ने ही अपने 16 दिन के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में दफना दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पत्नी का गंभीर आरोप

25 वर्षीय प्रीति कुमारी ने बताया कि उसका पिछले पांच साल से पड़ोसी दाऊद अंसारी से प्रेम संबंध था। परिवार के विरोध और पुलिस की मौजूदगी में तीन महीने पहले दोनों की शादी कराई गई थी। शादी के ढाई महीने बाद प्रीति ने एक बेटे को जन्म दिया।

लेकिन बच्चे के जन्म के कुछ ही दिनों बाद दाऊद ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया। प्रीति का आरोप है कि पति तलाक देना चाहता था, मगर बच्चे के आने के कारण ऐसा नहीं कर पा रहा था। इसी वजह से उसने 16 दिन के शिशु की गला दबाकर हत्या कर दी और मिट्टी में शव को दफना दिया।

पुलिस की कार्रवाई

प्रीति की शिकायत पर मोहम्मदपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मिट्टी से मासूम का शव बरामद किया। आरोपी पिता दाऊद अंसारी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This Article