हैदराबाद में एक ही परिवार के पांच लोगों की रहस्यमयी मौत, मर्डर या सुसाइड?

मियापुर इलाके में मिली पांच लाशें, पुलिस जुटी हर एंगल से जांच में, रिश्तेदारों ने जताई हैरानी

Fevicon Bbn24
Family Five Members Death Hyderabad
Family Five Members Death Hyderabad (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • दराबाद में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत मिले
  • पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
  • रिश्तेदारों ने जताई हैरानी, आर्थिक तंगी पर शक

हैदराबाद के मियापुर थाना क्षेत्र के मक्था महबूबपेट इलाके में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के पांच लोग अपने घर में मृत पाए गए। सभी शव रहस्यमयी परिस्थितियों में मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

मृतकों की पहचान और पृष्ठभूमि

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लक्ष्मैया (60), वेंकटम्मा (55), अनिल (32), कविता (24) और दो वर्षीय बच्चे अप्पू के रूप में हुई है। यह परिवार मूल रूप से कर्नाटक के गुलबर्गा जिले का रहने वाला था और बीते छह वर्षों से हैदराबाद में रह रहा था।

जांच में आत्महत्या की आशंका

प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

रिश्तेदारों ने जताई हैरानी

परिवार के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें इस दर्दनाक घटना की कोई वजह समझ नहीं आ रही। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मैया एक कंस्ट्रक्शन वर्कर थे। उनकी बेटी कविता और दामाद अनिल आमतौर पर अजीज नगर में रहते थे, लेकिन पिछले सप्ताह कविता मायके आ गई थी क्योंकि वे नया घर तलाश रहे थे।

आर्थिक तंगी और कर्ज का शक

पुलिस को संदेह है कि परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से जूझ रहा था। बुधवार को अनिल ने एक दोस्त से बात में बताया था कि उसे नया घर मिल गया है और वह गुरुवार को शिफ्ट होने वाला था। लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Share This Article