प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र उर्फ़ पप्पी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने उनके ठिकानों से 12 करोड़ रुपये नकद, 6 करोड़ के गहने, लगभग 10 किलो चांदी और चार लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। जब्त नकदी में एक करोड़ की विदेशी मुद्रा भी शामिल है।
सिक्किम से गिरफ्तारी, बेंगलुरु कोर्ट में पेशी होगी
एजेंसी के मुताबिक, 50 वर्षीय विधायक को सिक्किम की राजधानी गंगटोक से अरेस्ट किया गया। उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु की अदालत में लाया जाएगा। इस केस की जांच ईडी का बेंगलुरु रीजनल ऑफिस कर रहा है।
कसीनो से लेकर ऑनलाइन बेटिंग तक का नेटवर्क
जांच एजेंसी ने बताया कि वीरेंद्र अपने सहयोगियों के साथ सिक्किम में कसीनो लीज़ पर लेने के लिए बिज़नेस ट्रिप पर पहुंचे थे। छापेमारी में उनके भाई केसी नागराज और बेटे पृथ्वी एन. राज के ठिकानों से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिले। वहीं, एक अन्य भाई केसी थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग रैकेट ऑपरेट कर रहे थे।
6 राज्यों में एक साथ छापेमारी
ईडी ने वीरेंद्र और उनके सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी करते हुए बेंगलुरु, चित्रदुर्ग, मुंबई, गोवा, जोधपुर और हुबली समेत छह राज्यों में 30 लोकेशन पर रेड डाली। इनमें पपीज़ कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स, ओशन 7 और बिग डैडी जैसे बड़े कसीनो शामिल थे।
अवैध वेबसाइटों से करोड़ों का धंधा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी King567, Raja567, Pappys003 और Ratna Gaming नाम से कई अवैध ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट चला रहे थे। इसके अलावा, दुबई में स्थित Diamond Softech, TRS Technologies और Prime9 Technologies जैसी कंपनियों से भी कथित गेमिंग और कॉल सेंटर ऑपरेशन जुड़ा हुआ है।