Bajaj Auto ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Bajaj Dominar 400 के नए वर्जन का टीजर जारी किया है। इस दमदार बाइक को जल्द ही भारतीय सड़कों पर देखा जा सकेगा। लंबे समय से इस बाइक में कोई बड़ा अपडेट नहीं आया था, लेकिन अब कंपनी नए लुक और फीचर्स के साथ इसकी वापसी कराने जा रही है।
LCD डिस्प्ले और एडवांस फीचर्स की होगी एंट्री
टीजर में दिखाई गई बाइक साफ तौर पर Dominar 400 है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें Pulsar NS400Z जैसा कलर LCD डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले में राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS सेटिंग्स जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। इसके अलावा, मौजूदा डिजिटल स्ट्रिप को हटाकर नया फुल-फंक्शन डिस्प्ले लाया जाएगा।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी हो सकती है शामिल
नई Bajaj Dominar 400 में Pulsar NS400Z की तरह बेसिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया जा सकता है, जिससे राइडर्स को स्मार्ट राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, Dominar 400 में पहले से इस्तेमाल हो रहा 373cc इंजन बरकरार रहेगा, लेकिन इसे ज्यादा पावरफुल बनाया जा सकता है।
Dominar 250 को भी मिल सकते हैं अपडेट
Dominar 400 के साथ-साथ कंपनी Dominar 250 को भी अपडेट करने की तैयारी में है। 2019 में Dominar 400 में USD फोर्क और 39 bhp की पावर के साथ बदलाव किया गया था, लेकिन तब से कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया। इस बार उम्मीद है कि परफॉर्मेंस और लुक्स दोनों में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
रंग और कीमत में रहेगा थोड़ा बदलाव
फिलहाल Bajaj Dominar 400 तीन रंगों — रेड, ग्रीन और ब्लैक में आती है, और इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये है। वहीं Dominar 250 की कीमत 1.92 लाख रुपये है और यह व्हाइट-रेड, व्हाइट-ग्रे और व्हाइट-येलो जैसे डुअल टोन रंगों में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि 2025 मॉडल में कुछ नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं।