राजधानी पटना में रविवार को आयोजित सनातन महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कई बड़े बयान दिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में गजवा ए हिंद की बात कर रहे हैं, लेकिन हम भगवा ए हिंद चाहते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा, “बिहार में बहार है, यह पहला राज्य बनेगा जो हिंदू राष्ट्र का नेतृत्व करेगा। पिछली बार अनुमति न मिलने के कारण नहीं आ पाया था, लेकिन इस बार पटना की धरती से फिर जुड़ने का सौभाग्य मिला है।”
“हम राष्ट्रवाद के लिए हैं, जातिवाद के लिए नहीं”
धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्ट किया कि वे किसी पार्टी विशेष के नहीं हैं, लेकिन जिस पार्टी में हिंदू हैं, वह उनके लिए प्रिय है। उन्होंने कहा, “मैं उन हिंदुओं का विरोधी हूं जो सनातन में रहकर जातियों में बांटते हैं। एक पिता के चार बेटे हो सकते हैं, पर सब समान होते हैं। हम झुकेंगे नहीं, हार नहीं मानेंगे।”
चुनाव के बाद बिहार में पदयात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
शास्त्री जी ने मंच से एलान किया कि वे 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे और इसके बाद बिहार में भी पदयात्रा की जाएगी। उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले यात्रा नहीं करेंगे ताकि कोई राजनीतिक आरोप न लगे।”
“जो वंदे मातरम बोलेगा, वही भारत में राज करेगा” – स्वामी रामभद्राचार्य
इस आयोजन में मौजूद स्वामी रामभद्राचार्य ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत में वही राज करेगा जो वंदे मातरम बोलेगा। जैसे अयोध्या में राम मंदिर बना, वैसे ही बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर जरूर बनेगा। जो सनातन धर्म को बांटेगा, वह खुद बंट जाएगा।”