रक्सौल रेलवे स्टेशन पर CBI का छापा! बुकिंग क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार, 20 हजार की रिश्वत ने खोले कई राज

CBI की बड़ी कार्रवाई से रेलवे महकमे में मचा हड़कंप, व्यवसायी से मांगी थी मोटी रकम, जानिए पूरा मामला

Fevicon Bbn24
Cbi Arrest Racket Raksaul Railway Bribe Case
Cbi Arrest Racket Raksaul Railway Bribe Case (Source: BBN24/Google/Social Media)

Motihari: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की मुहिम ने बिहार के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता हासिल की है। यहां तैनात बुकिंग क्लर्क को सीबीआई ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

व्यापारी की शिकायत पर पहुंची CBI टीम

मिली जानकारी के मुताबिक रक्सौल रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में तैनात बुकिंग क्लर्क पर एक व्यवसायी ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलते ही CBI की टीम ने छापेमारी की योजना बनाई और जाल बिछाया। योजना के मुताबिक, जैसे ही क्लर्क ने व्यापारी से 20 हजार रुपये लिए, वैसे ही CBI ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा।

Nalanda News: थाने में गूंजी गोली की आवाज! दरोगा ने खुद को मारी सर्विस रिवाल्वर से गोली, पूरे इलाके में हड़कंप

स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

CBI की इस कार्रवाई की खबर जंगल में आग की तरह पूरे स्टेशन और इलाके में फैल गई। आम लोग और रेलवे कर्मी सकते में आ गए। सीबीआई टीम ने तुरंत गिरफ्तार बुकिंग क्लर्क को अपने कब्जे में लेकर आगे की पूछताछ के लिए रवाना कर दिया।

CBI का भ्रष्टाचार के खिलाफ मिशन जारी

CBI की यह कार्रवाई यह बताती है कि एजेंसी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इससे पहले भी बिहार के कई सरकारी विभागों और कार्यालयों में रिश्वतखोरी के मामलों में CBI की टीम ने दबिश दी है। रेलवे महकमे में इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Share This Article