सहरसा (बिहार): सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली और दिल तोड़ने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कोबरा सांप को मरा समझकर खेत में फेंक दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसी दो टुकड़ों में कटे कोबरा ने 6 साल के सुजीत कुमार को डंस लिया। ज़हर ऐसा फैला कि मासूम की जान बच नहीं सकी। अब पूरा गांव और सुजीत का परिवार गहरे सदमे में डूबा है।
खेत में कटे कोबरा ने बच्चे को डंसा, झाड़-फूंक में बीता समय, रास्ते में गई जान
घटना नसरत चकला मुसहरी गांव की है, जहां शनिवार को खेत की मेड़ की कटाई के दौरान एक कोबरा सांप फावड़े से दो टुकड़ों में कट गया। किसान उसे मरा हुआ समझ कर खेत छोड़ गए। कुछ ही देर में गांव का मासूम सुजीत खेलते-खेलते उसी दिशा में चला गया और तभी दो टुकड़ों में बंटा कोबरा अचानक हरकत में आया और सुजीत को डंस लिया।
बच्चे की तबीयत बिगड़ते देख परिजन पहले उसे ओझा-सोखा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए, लेकिन हालत सुधरने के बजाय बिगड़ती चली गई। जब अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, तब तक देर हो चुकी थी। रास्ते में ही सुजीत ने दम तोड़ दिया।
बेटे के लिए मांगी थीं मन्नतें, अब मां सुकित देवी का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि जीतो सादा और उनकी पत्नी सुकित देवी ने बेटे की चाह में कई व्रत-उपवास और मन्नतें मांगी थीं। तीन बेटियों के बाद जब बेटा हुआ, तो पूरे परिवार में खुशी की लहर थी, लेकिन अब वही खुशी मातम में बदल चुकी है।
सुजीत की असमय मौत के बाद गांव में हर आंख नम है और मां की चीखें हर दिल को झकझोर रही हैं। ग्रामीणों ने बाद में कोबरा को भी मार डाला, लेकिन जो हो जाना था, वो हो चुका था।