भागलपुर/पटना: बिहार में मतदाता सूची (Voter List) की Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। भागलपुर जिले में दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज पाए गए हैं। इन महिलाओं के पास भारतीय वोटर ID कार्ड (EPIC) भी मिले हैं। मामला सामने आते ही प्रशासन ने उनके नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
कौन हैं ये दोनों महिलाएं?
प्रारंभिक जांच में महिलाओं की पहचान इमराना खानम उर्फ इमराना खातून और फिरदौसिया खानम के रूप में हुई है। ये दोनों महिलाएं भागलपुर के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3, टैंक लेन में रह रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड जारी किए गए थे।
गृह मंत्रालय की सख्ती से खुला राज
गृह मंत्रालय के वेरिफिकेशन ड्राइव में पता चला कि फिरदौसिया पाकिस्तान के रंगपुर से आई थीं और उन्होंने 19 जनवरी 1956 को तीन महीने का वीजा लिया था। वहीं इमराना तीन साल के वीजा पर भारत आई थीं। इसी जांच में एक और पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद असलम का नाम भी सामने आया है, जिसने 24 मई 2002 को भारत प्रवेश किया और आधार कार्ड तक बनवा लिया।
जिला प्रशासन की कार्रवाई
भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि विशेष शाखा की रिपोर्ट के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई है और नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही, पूरे मामले पर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी जाएगी।
सवालों के घेरे में वोटर एनरोलमेंट सिस्टम
इस घटना ने एक बार फिर मतदाता सूची में लापरवाही और खामियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।