पटना डबल मर्डर केस: प्यार में पागल प्रेमी ने भाई-बहन को ज़िंदा जलाया, दिल दहल उठा

जानीपुर में लव अफेयर बना खौफनाक दोहरे हत्याकांड की वजह, आरोपी शुभम और रोशन गिरफ्तार

Fevicon Bbn24
पटना एम्स केस में विधायक चेतन आनंद और पत्नी पर Fir, मारपीट का आरोप
पटना एम्स केस में विधायक चेतन आनंद और पत्नी पर Fir, मारपीट का आरोप (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना में रिश्तेदार ने ही भाई-बहन को जिंदा जलाया; हत्या को हादसा बनाया
  • पटना में दिल दहला देने वाली घटना; घर में घुसकर दो मासूमों को जिंदा जलाया
  • पटना एम्स केस में विधायक चेतन आनंद और पत्नी पर FIR, मारपीट का आरोप

राजधानी पटना के जानीपुर इलाके में हुए डबल मर्डर केस ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम संबंध के चलते यह दर्दनाक घटना अंजाम दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम कुमार (19) और उसके साथी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल टाइम से चल रहा था रिश्ता, लेकिन बदल गई कहानी

पुलिस के मुताबिक, शुभम और मृतका अंजली के बीच स्कूल के दिनों से प्रेम संबंध था। लेकिन समय के साथ परिवार ने दोनों को अलग कर दिया। हाल ही में शुभम को जानकारी मिली कि अंजली किसी और के संपर्क में है। इसी गुस्से में शुभम ने अपने दोस्त रोशन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।

क्या तेजस्वी यादव के पास हैं दो वोटर कार्ड? जांच की मांग से गरमाई बिहार की सियासत

पहले भाई को ईंट से मारा, फिर बहन की गला दबाकर हत्या

घटना के दिन शुभम ने पास की दुकान से मिट्टी का तेल (किरोसिन) खरीदा और सीधे अंजली के घर पहुंचा। वहां उसका भाई अंश सो रहा था। शुभम ने पहले उसकी ईंट से कुचलकर हत्या की, फिर अंजली का गला दबाकर जान ले ली। इसके बाद दोनों शवों पर तेल छिड़ककर आग लगा दी ताकि मामला हादसा लगे।

आरोपी जानता था घर की हर गतिविधि, प्लान था पूरी तरह तैयार

आरोपी शुभम का उस घर में पहले से आना-जाना था। वह बच्चों की मां और पिता दोनों को जानता था और उन्हें घर के रूटीन की पूरी जानकारी थी। उसे पता था कि किस समय घर में कोई नहीं रहता और बच्चे अकेले होते हैं। शुभम और रोशन ने इसी वक्त को चुना और घटना को अंजाम दिया। हत्या के बाद दरवाजे बंद कर दिए ताकि आग में सब कुछ जल जाए।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- 2024 लोकसभा चुनाव में हुई थी धांधली, मर चुका है EC

एसआईटी गठित, पुलिस ने 48 घंटे में किया बड़ा खुलासा

घटना के बाद पटना एसएसपी ने इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाई थी। लगातार 48 घंटे की मेहनत के बाद हत्या का सच सामने आ सका और दोनों आरोपी पुलिस के

Share This Article