पटना पुलिस लाइन में आत्महत्या या कोई साजिश? सिपाही की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

बिहार की राजधानी पटना में एक पुलिसकर्मी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह आत्महत्या है या किसी गहरे तनाव की दर्दनाक परिणति? पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

Fevicon Bbn24
Patna Police Constable Suicide Or Mystery Investigation Underway
Patna Police Constable Suicide Or Mystery Investigation Underway (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना की नवीन पुलिस लाइन में तैनात सिपाही चालक अशोक कुमार ने बीते बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद और बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक भोजपुर जिले के निवासी थे और 2004 से परिवार के साथ पटना में रह रहे थे।

पत्नी के मायके जाने के बाद से तनाव में थे अशोक कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना से दो दिन पहले अशोक कुमार की पत्नी किसी पारिवारिक विवाद के चलते मायके चली गई थी। इसके बाद से वे मानसिक तनाव में थे। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन कई संदिग्ध पहलुओं की जांच की जा रही है।

पटना में पुलिस छापेमारी बनी रणभूमि! महिला दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

मौके पर पहुंची FSL टीम, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया, जिन्होंने कमरे की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। शव को कब्जे में लेकर PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस कर रही है हर एंगल से जांच

हालांकि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ड्यूटी का दबाव, पारिवारिक कलह या किसी अन्य वजह से अशोक कुमार ने यह कदम उठाया। विभागीय अधिकारी भी मामले की गहराई से पड़ताल में जुटे हैं।

बंद घर में चल रहा था गंदा खेल! पुलिस की छापेमारी में खुला देह व्यापार का राज

पुलिस महकमे में शोक की लहर, साथी पुलिसकर्मी स्तब्ध

अशोक कुमार सिंह की मौत से पटना पुलिस महकमे में गहरा शोक है। उनके सहकर्मी स्तब्ध हैं और सभी के मन में एक ही सवाल है—क्या यह वाकई आत्महत्या है, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है?

Share This Article