प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचे। गया में आयोजित भव्य जनसभा में उन्होंने करीब 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।
नीतीश का लालू-राबड़ी राज पर हमला
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “पहले बिहार में कोई ठीक से कपड़ा तक नहीं पहन पाता था। उन लोगों ने मुसलमानों के लिए भी कोई काम नहीं किया। हमने सबके लिए समान रूप से काम किया है।”
नीतीश ने आगे कहा कि उनकी सरकार आने के बाद गया और बोधगया का कायाकल्प हुआ। फल्गु नदी और रबड़ डैम पर सीता सेतु का निर्माण, महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र और अतिथि गृह जैसी योजनाएं इसी का हिस्सा हैं।
बेगूसराय गंगा पुल का उद्घाटन
पीएम मोदी गया के बाद बेगूसराय के सिमरिया पहुंचे, जहां गंगा पुल का उद्घाटन किया गया। नीतीश ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से लगातार सहयोग मिल रहा है।
बिहार को मिलेगी विशेष सहायता
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस बार के चुनाव के बाद केंद्र से बिहार को सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष पैकेज मिलेगा। फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, नए एयरपोर्ट और पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को भी वित्तीय सहयोग देने की घोषणा की गई है।