पूर्णिया एयरपोर्ट से 26 अगस्त से उड़ान की उलटी गिनती! पप्पू यादव ने खोला बड़ा राज

सांसद पप्पू यादव ने किया एलान — पूर्णिया एयरपोर्ट से 26 अगस्त से टिकट बुकिंग शुरू, उड़ानें सितंबर से संभावित

Fevicon Bbn24
Purnia Airport Ticket Booking Starts August 26 Says Pappu Yadav
Purnia Airport Ticket Booking Starts August 26 Says Pappu Yadav (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • 26 अगस्त से Purnia Airport पर टिकट बुकिंग होगी शुरू
  • IndiGo की तीन उड़ानों के लिए बुकिंग की पुष्टि
  • सांसद ने बिहार सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया

बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लिए बहुप्रतीक्षित खबर आ चुकी है। पूर्णिया एयरपोर्ट से 26 अगस्त से फ्लाइट टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यह जानकारी रविवार को निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दी। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर का दौरा करते हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा की और बिहार सरकार पर समय पर कार्य पूरा न करने का आरोप लगाया।

इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार, अब देरी सिर्फ राज्य सरकार के पाले में: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट के जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को पहले ही तैयार कर दिया है। अब बस घेराबंदी और सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी पर राज्य सरकार को तेजी लानी है। उन्होंने कहा:

“26 अगस्त से इंडिगो (IndiGo) की तीन रूट्स के लिए टिकट बुकिंग चालू हो जाएगी। यदि बिहार सरकार सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा कर दे, तो सितंबर से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।”

5 साल तक नहीं होगा तबादला! बिहार सरकार की नई नीति से लाखों शिक्षकों में हलचल

“अब कोई बहाना नहीं चलेगा”, जनता की सुविधा से समझौता नहीं: सांसद

सांसद ने साफ किया कि यह उड़ान सुविधा पूर्णिया के लाखों नागरिकों की जीत होगी। यह सपना अब हकीकत बनने वाला है, और यह संभव हो पाया है जनता के विश्वास व समर्थन के कारण। उन्होंने चेतावनी दी कि:

“अब कोई बहाना नहीं चलेगा। जनता के हक और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

Share This Article