पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार में विपक्ष की 16 दिनी वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights March) के दूसरे दिन की शुरुआत की। यह पदयात्रा रविवार को सासाराम से शुरू हुई थी, जहां लालू प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाई थी।
औरंगाबाद से यात्रा का आगाज़
सोमवार सुबह राहुल गांधी ने औरंगाबाद के कुटुंबा से पदयात्रा शुरू की। इस दौरान तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे। यात्रा का मकसद बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और चुनाव आयोग पर कथित तौर पर “वोट चोरी” का आरोप उजागर करना है।
यात्रा कहां तक जाएगी
यह पदयात्रा 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। सोमवार को राहुल गांधी ने देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा की, गया के गुरारू में महागठबंधन नेताओं संग लंच मीटिंग की और शाम को गया के खलिस पार्क चौक पर जनसभा को संबोधित किया। रात वह रसूलपुर क्रिकेट ग्राउंड में ठहरेंगे।
तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला
रविवार को तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, “बिहारी गरीब हो सकते हैं, लेकिन कमजोर नहीं। बीजेपी चुनाव में ईमानदारी से नहीं लड़ना चाहती, पर विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”