हरिद्वार में आबादी के बीच दौड़े जंगली हाथी, खेतों की फसल रौंदता वायरल वीडियो

जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने मचाई अफरा-तफरी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Fevicon Bbn24
Haridwar Wild Elephants Viral Video
Haridwar Wild Elephants Viral Video (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े घुसे जंगली हाथी
  • खेतों में मक्की, धान और गन्ने की फसल हुई बर्बाद
  • वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप

हरिद्वार जिले के जगजीतपुर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार जंगली हाथियों का झुंड अचानक घनी आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। हाथियों को सड़क पर दौड़ते और खेतों में फसल रौंदते देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए। ग्रामीण और राहगीर जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

खेतों में मक्की, गन्ना और धान की फसल बर्बाद

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथियों का झुंड कई खेतों में घुस गया और धान, मक्की व गन्ने की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। देखते ही देखते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी करीब आधे घंटे तक इलाके में घूमते रहे और उन्हें भगाने की कोशिश भी नाकाम रही।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना के दौरान कई लोगों ने अपने मोबाइल पर हाथियों का वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों को खेतों में घूमते और फसल रौंदते हुए साफ देखा जा सकता है।

वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों और वन्यजीवों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share This Article