हरिद्वार जिले के जगजीतपुर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार जंगली हाथियों का झुंड अचानक घनी आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। हाथियों को सड़क पर दौड़ते और खेतों में फसल रौंदते देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए। ग्रामीण और राहगीर जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
खेतों में मक्की, गन्ना और धान की फसल बर्बाद
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथियों का झुंड कई खेतों में घुस गया और धान, मक्की व गन्ने की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। देखते ही देखते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी करीब आधे घंटे तक इलाके में घूमते रहे और उन्हें भगाने की कोशिश भी नाकाम रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के दौरान कई लोगों ने अपने मोबाइल पर हाथियों का वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों को खेतों में घूमते और फसल रौंदते हुए साफ देखा जा सकता है।
वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों और वन्यजीवों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
#Watch: हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। चार जंगली हाथियों का झुंड दिनदहाड़े आबादी वाले इलाके में घुस गया और कई खेतों की फसलें रौंद दी। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।#Haridwar #Elephants pic.twitter.com/uMgZmV6iFg
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 21, 2025