लद्दाख के संवेदनशील गलवान घाटी क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां भारतीय सेना की स्कॉर्पियो गाड़ी पर पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने से दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल भानुप्रताप सिंह और लांसनायक दफादार दलजीत सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
घटना लद्दाख के गलवान क्षेत्र में उस समय हुई जब सेना की टीम एक नियमित गश्ती के तहत सफर कर रही थी। अचानक ऊपर से भारी-भरकम चट्टानें सेना की स्कॉर्पियो पर गिर पड़ीं, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों जवानों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
17 साल बाद आया बड़ा फैसला: मालेगांव ब्लास्ट के सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- सबूत नहीं!
शहीदों को सलाम
- लेफ्टिनेंट कर्नल भानुप्रताप सिंह – एक समर्पित अधिकारी जो वर्षों से लद्दाख जैसे दुर्गम क्षेत्र में सेवाएं दे रहे थे।
- लांसनायक दफादार दलजीत सिंह – जांबाज सिपाही जो हर मोर्चे पर डटे रहते थे।
भारतीय सेना ने दोनों जवानों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सेना का बयान
सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह हादसा प्राकृतिक था और शहीदों के परिवार को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
लद्दाख के गलवान घाटी क्षेत्र से दुखद खबर, जहां भारतीय सेना की गाड़ी पर पहाड़ से गिरे पत्थरों के कारण लेफ्टिनेंट कर्नल भानुप्रताप सिंह और लांसनायक दफादार दलजीत सिंह शहीद हो गए। इस हादसे से सेना और देश में शोक की लहर है।
Read : https://t.co/HIyieZNqUl
#GalwanValley #IndianArmy… pic.twitter.com/mGO20ygV9C
— BBN24 (@bbn24tv) July 31, 2025