बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सीवान जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विशेष मतदाता पुनरीक्षण (Special Voter Revision) के तहत बीएलओ (Booth Level Officer) की ड्यूटी लगाए जाने से नाराज एक स्कूल शिक्षक ने ऐसा कदम उठा लिया जिससे पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
मामला सीवान जिले के तरवारा प्रखंड के काजी टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का है। यहां शिक्षक Haroon Rashid को मतदान केंद्र संख्या 65 में BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाने से साफ इनकार कर दिया और विरोध में स्कूल की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे डाली।
“BLO बनाओगे तो जान दे दूंगा!”
रिपोर्ट्स के अनुसार, Haroon Rashid गुस्से में इतने ज्यादा आ गए कि बिना किसी के रोके सीधे स्कूल की छत पर चढ़ गए। वहां उन्होंने सबके सामने कहा कि अगर उनसे BLO का काम जबरन कराया गया तो वो जान दे देंगे। उनकी इस हरकत से मौके पर मौजूद छात्र भी घबरा गए और स्कूल में तनाव का माहौल बन गया।
मामले की जांच शुरू, वेतन पर रोक
घटना का वीडियो BLO पर्यवेक्षक रत्नेश कुमार साह ने तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेज दिया और लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस गंभीर मामले की जांच बीईओ को सौंप दी गई है। जांच पूरी होने तक आरोपी शिक्षक Haroon Rashid के वेतन पर रोक लगा दी गई है।
प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
बिहार में चुनाव से पहले इस तरह की घटनाएं प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। जहां BLO की जिम्मेदारी निभाने से इंकार करना, और फिर आत्महत्या की धमकी देना, सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली और शिक्षक मनोविज्ञान दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।